
जमशेदपुर: सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में आगामी 25 जुलाई से शुरू होने वाली नि:शुल्क कांवर यात्रा के लिए पंजीयन का कार्य जोर-शोर से जारी है. बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित इस यात्रा में शामिल होने को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
पंजीयन कराने पहुंचे शिवभक्तों ने अपने हाथों में संघ का पोस्टर थामते हुए “बोल बम” के नारों से माहौल भक्तिमय बना दिया. ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर पंजीयन किया जा रहा है. महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में अधिक देखी गई.
पंजीयन केवल 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए किया जा रहा है. यात्रा की व्यवस्था के संबंध में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि यह यात्रा कुल आठ दिनों तक चलेगी.
करीब 1000 कांवरिया सोनारी से एकत्र होकर ट्रेन, छोटी गाड़ियों और बसों से सुल्तानगंज पहुंचेंगे. वहां उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर कांवरिया पदयात्रा करते हुए बाबा धाम, देवघर की ओर प्रस्थान करेंगे.
यात्रा मार्ग में विश्राम हेतु धर्मशालाएं और अस्थायी टेंट की व्यवस्था की गई है. सभी पड़ावों पर श्रद्धालुओं को सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का पौष्टिक निरामिष भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
मौके पर पहुंचे विकास सिंह का मंदिर समिति द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पहार से अभिनंदन किया गया. उन्होंने पंजीयन करा रहे श्रद्धालुओं को यात्रा में टॉर्च, प्लास्टिक और कपड़े के थैले साथ लाने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी इस बार उल्लेखनीय है, और जिस कार्य में महिलाएं आगे बढ़ती हैं, वह कार्य निश्चित रूप से सफल होता है — और यह कार्य तो स्वयं बाबा बैद्यनाथ से जुड़ा है.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास सिंह, आशुतोष सिंह, कृष्णा सिंह, अरविंद महतो, राजेश पांडे, सुनील सिंह मास्टर, विनोद सिंह, अरविंद मिश्रा, हरिया दादा, नंद जी सिंह, पप्पू वर्मा, शिव शंकर यादव, कमल दुबे, हेमंत सिंह, मनीष सिंह, अरूप दत्त सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कांवरिया शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राजभवन पहुंचा स्वदेशी जागरण मंच, राज्यपाल को दिया SJMDC के वार्षिक सम्मेलन का न्योता