- मुख्यमंत्री बोले — “हमारा काम ही हमारी पहचान है, झूठे वादों में न फँसे जनता”
- संजीब सरदार बोले — जनता तीर-कमान के साथ, झामुमो की जीत तय
घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को मुसाबनी के कुलीसुता मर्जर ग्राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विशाल चुनावी जनसभा आयोजित की गई। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “अबुआ सरकार” ने युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सम्मान और ग्रामीणों के लिए विकास की मजबूत नींव रखी है। उन्होंने कहा कि अभी सफर अधूरा है — झारखंड को आत्मनिर्भर और हर घर को खुशहाल बनाना हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि राज्य में विकास की गाड़ी और तेज़ी से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा — “आपका वोट हमारी ताकत है, और इसी ताकत से हम शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को और मजबूत करेंगे।”
इसे भी पढ़ें : Saraikela: लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने की 100 KVA ट्रांसफार्मर की मांग, विभाग को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले — अबुआ सरकार का काम बोलेगा, वादे नहीं
इस अवसर पर पोटका विधायक संजीब सरदार ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि घाटशिला की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ है और आगामी 11 नवंबर को “तीर-कमान” के निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमत से पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगी। जनसभा में झामुमो के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच से नेताओं ने कहा कि झामुमो की सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में जो योजनाएं शुरू की हैं, वे अब धरातल पर दिखने लगी हैं। जनता ने नारों और जयघोषों से पूरे मैदान को गूंजा दिया, जिससे स्पष्ट संकेत मिला कि मुसाबनी क्षेत्र में झामुमो के प्रति अपार जनसमर्थन बना हुआ है।