New Delhi : बिहार विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी 24 अक्टूबर से समस्तीपुर में भरेंगे चुनावी बिगुल, करेंगे कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि

  • एनडीए को ऊर्जा देने मैदान में उतरेंगे प्रधानमंत्री, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और छपरा में भी होंगी रैलियां

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। पहला कार्यक्रम समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम में होगा, जहां पीएम मोदी समाजवादी विचारधारा के जनक और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे। इसी कार्यक्रम के माध्यम से वे आधिकारिक रूप से बिहार में एनडीए की चुनावी रैलियों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बेहद प्रतीकात्मक माना जा रहा है, क्योंकि बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर का नाम सामाजिक न्याय और आमजन की राजनीति से जुड़े महान नेताओं में गिना जाता है।

इसे भी पढ़ें : Patna : JMM का बिहार महागठबंधन से ब्रेकअप, 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, क्या झारखंड में भी IND गठबंधन पर पड़ेगा असर?

क्या कर्पूरी ग्राम से शुरुआत बीजेपी की रणनीतिक चाल?

कर्पूरी ग्राम से अभियान की शुरुआत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की सामाजिक और राजनीतिक भावनाओं को साधने की कोशिश करेंगे। इसके बाद वे समस्तीपुर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर बेगूसराय में दूसरी रैली करेंगे। भाजपा नेताओं का मानना है कि इन रैलियों के माध्यम से एनडीए गठबंधन को चुनावी मोर्चे पर मजबूती मिलेगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की रैलियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं भाजपा की चुनावी मशीनरी भी पूरी सक्रियता के साथ जुट गई है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मोदी की उपस्थिति से एनडीए के पक्ष में माहौल बनेगा और चुनावी अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : Perth : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हराया, रोहित-कोहली फ्लॉप, मार्श ने दिलाई जीत

बिहार में मोदी फैक्टर कितना असरदार होगा?

पीएम मोदी की अगली चुनावी रैलियां 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी वे बिहार के विभिन्न जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे और विपक्ष पर हमला भी बोलेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि समस्तीपुर का चुनावी सफर का पहला पड़ाव बनना भाजपा की सोच-समझी रणनीति है, क्योंकि उत्तर बिहार की राजनीतिक दिशा तय करने में इस इलाके की अहम भूमिका होती है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *