New Delhi : पीएम मोदी का ‘मिशन बिहार’ हुआ तेज, 15 अक्टूबर को बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधी बात

  • मेरा बूथ सबसे मज़बूतअभियान के जरिए बीजेपी ने शुरू की जमीनी रणनीति
  • विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधने के संकेत, NDA बनाम INDIA—बिहार में कौन है बढ़त पर?

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान के तहत 15 अक्टूबर को बिहार के भाजपा-एनडीए कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि बिहार में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ-स्तरीय कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता और ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इन कार्यकर्ताओं के सुझाव लेंगे और कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल चुनावी तैयारी का हिस्सा है बल्कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मजबूती के जरिए एनडीए के संगठनात्मक ढांचे को धार देने की रणनीति माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : New Delhi : बिहार चुनाव 2025 : राजग ने सौहार्दपूर्ण तरीके से सीटों का फॉर्मूला किया तय, वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन राजद-कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारा उलझा

बूथ मैनेजमेंट क्यों है बिहार चुनाव का असली खेल?

‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान बीजेपी की लंबे समय से चल रही संगठन विस्तार रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। इस अभियान के जरिये भाजपा जमीनी कार्यकर्ताओं को सीधे जोड़ने और स्थानीय स्तर पर चुनावी मुद्दों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार में भाजपा और उसके सहयोगियों की चुनावी कामयाबी काफी हद तक बूथ प्रबंधन पर ही निर्भर करेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस अभियान से जुड़ना इस बात का संकेत है कि पार्टी बिहार में जीत को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। यह भी स्पष्ट है कि पीएम मोदी की सक्रियता के साथ भाजपा अपने कोर वोट बैंक को मजबूत करने और undecided voters को साधने की रणनीति पर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें : New Delhi : नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, FIR रद्द करने से इनकार, कहा, “जाओ और ट्रायल फेस करो

बीजेपी की रणनीतिबूथ से लेकर विधानसभा तक संगठन मजबूत करने की बड़ी प्लानिंग

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों—6 और 11 नवंबर—को मतदान होना है, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर सीट बंटवारे पर अंतिम मोहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है। जे.पी. नड्डा और अमित शाह सहित भाजपा और एनडीए के वरिष्ठ नेता लगातार बैठकों में जुटे हुए हैं। इसके विपरीत विपक्षी INDIA गठबंधन अब भी सीट बंटवारे को लेकर उलझन में फंसा हुआ है। राजद, कांग्रेस, वामदलों और वीआईपी के बीच सहमति बनने में देरी साफ दिख रही है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री मोदी की सक्रियता बिहार चुनावी मुकाबले को और अधिक रोचक बना रही है और इसे ‘मोदी बनाम महागठबंधन’ की सीधी जंग के रूप में देखा जा रहा है।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *