Ghatsila : उपचुनाव को लेकर जेएमएम में चुनावी तेवर तेज, धालभूमगढ़ में महिला मोर्चा सक्रिय

  • पंडित कॉम्प्लेक्स धालभूमगढ़ में रणनीतिक बैठक, महिला शक्ति को सौंपी गई चुनावी जिम्मेदारी

घाटशिला : विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। धालभूमगढ़ के पंडित कॉम्प्लेक्स में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जेएमएम उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने पार्टी की महिला नेत्रियों के साथ रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उपचुनाव के लिए आगामी कार्यक्रमों का खाका तैयार किया गया और महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी को चुनावी सफलता की कुंजी बताया गया। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि यह उपचुनाव सिर्फ जीत का सवाल नहीं, बल्कि संगठन की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। इस दौरान संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, सचिव नरेन सोरेन, कोषाध्यक्ष कमल मंडल सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि गांव-गांव और टोला-मुहल्लों में जाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : New Delhi : बिहार चुनाव 2025 : राजग ने सौहार्दपूर्ण तरीके से सीटों का फॉर्मूला किया तय, वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन राजद-कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारा उलझा

विपक्ष के आक्रामक तेवर के बीच जेएमएम ने दिखाई एकजुटता, कार्यकर्ताओं में दिखा चुनावी उत्साह

उपचुनाव को लेकर जहां भाजपा ने अपने चुनावी रथ में कई राजनीतिक दिग्गजों को शामिल कर लिया है, वहीं जेएमएम का चुनावी रथ खुद उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और जमीनी रणनीति सोमेश की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रही है। सोमेश ने बैठक में कहा कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि हजारों कार्यकर्ता उनके साथ हैं जो “जीतेंगे या मिट जाएंगे” की सोच के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बैठक में महिला नेत्रियों—फुलमनी टुडू, गुरुवारी हांसदा, पिंकी शीट और मानकी माण्डी—को विशेष अभियान की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और महिला प्रतिनिधियों का पारंपरिक जोहार के साथ सम्मान किया गया।

Spread the love

Related Posts

Ranchi : आचार संहिता उल्लंघन मामले में देवेंद्रनाथ महतो को न्यायालय से राहत

सोनाहातू थाना कांड संख्या 61/24 में मिली जमानत, प्रत्याशी बोले—न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रांची : सिल्ली विधानसभा सीट से ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ के प्रत्याशी रहे देवेंद्रनाथ महतो को आचार…

Spread the love

Potka: जीत के बाद आभार व्यक्त करने पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार, हाथीखेड़ा बाबा का लिया आशीर्वाद

पोटका:  घाटशिला विधानसभा उप-चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की शानदार जीत के बाद पोटका के विधायक संजीव सरदार मंगलवार को पटमदा स्थित प्रसिद्ध हाथीखेड़ा बाबा मंदिर पहुँचे। उन्होंने अपने…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *