
चांडिल: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस तकनीकी एवं संरचनात्मक कार्य के कारण कई यात्री ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. इसमें कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ का आंशिक समापन या प्रारंभ अन्य स्टेशनों से किया जाएगा.
रद्द की गई ट्रेनें
68046/68045 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर
दिनांक: 14, 18 और 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.
18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस
दिनांक: 14 और 17 अप्रैल को रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से प्रभावित ट्रेनें
68090/68089 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू पैसेंजर
दिनांक: 14, 18 और 20 अप्रैल को यह ट्रेन विष्णुपुर स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनेट की जाएगी.
यात्रियों के लिए सलाह
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि करें. यात्रा तिथि के अनुसार अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: भाटीन पंचायत को मिला नया PLB, गांव में जश्न का माहौल