- 6 नवंबर व 11 नवंबर को होगा मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे, आचार संहिता लागू
- एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने, चुनावी रणनीतियों की जंग तेज
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान होगा, जिसमें पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार बिहार में 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें चार लाख वरिष्ठ नागरिक, 14 हजार शतायु मतदाता और 14 लाख प्रथम बार मतदाता शामिल हैं। आयोग का कहना है कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नकली मेडिसिनों पर प्रतिबंध लगाने हेतू केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जय प्रकाश पांडेय ने लिखी चिट्ठी
बिहार चुनाव में युवा मतदाताओं की बढ़ी भूमिका, पहली बार वोट डालेंगे 14 लाख मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है और नामांकन की अंतिम तिथि के बाद यह सूची अंतिम रूप से प्रकाशित होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष प्रशासनिक व्यवस्था के तहत काम करेगा ताकि मतदाताओं का भरोसा बना रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी मीडिया प्लेटफॉर्म या व्यक्ति के माध्यम से फर्जी खबर या गलत सूचना फैलाई गई, तो आयोग तुरंत खंडन जारी करेगा। साथ ही, ड्रग्स, शराब और नकदी के अवैध लेन-देन को रोकने के लिए सभी चेक पोस्टों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। CAPF बलों की तैनाती पहले से की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: चुनाव आयोग ने घाटशीला उपचुनाव तारीख का किया ऐलान, तैयारियां तेज़
फर्जी खबरों पर सख्त नजर रखेगा चुनाव आयोग, CAPF की पहले से होगी तैनाती
वर्तमान में बिहार विधानसभा की 243 सीटों में एनडीए के पास 131 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के पास 111 सीटें हैं। एनडीए में भाजपा 80, जदयू 45, और हम (एस) 4 सीटों के साथ शामिल है, जबकि महागठबंधन में राजद 77, कांग्रेस 19, भाकपा (माले) 11, माकपा 2 और भाकपा 2 सीटों पर काबिज है। इस बार का चुनाव दोनों गठबंधनों के बीच सीधी और दिलचस्प टक्कर वाला माना जा रहा है। राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है और जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर घोषणापत्र तैयार किए जा रहे हैं।