
गम्हरिया: गम्हरिया के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत आरआइटी थाना क्षेत्र में एक कंपनी से हो रहे प्रदूषण ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. धुएं और रासायनिक कचरे के चलते आसपास के गांवों की हवा, जल और भूमि तीनों ही प्रभावित हो रहे हैं.
आदित्यपुर नगर कमिटी ने उठाई आवाज
मामले को गंभीरता से लेते हुए जेएलकेएम आदित्यपुर नगर कमिटी ने नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण विभाग को एक लिखित शिकायत सौंपी है. ज्ञापन में कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर तत्काल संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है.
प्रभावित गांवों में उभर रहा है संकट
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वोनडीह, कृष्णापुर, वर्गीडीह, राहड़गोडा और मीरूडीह जैसे गांवों में प्रदूषण का सीधा असर देखा जा रहा है. स्थानीय जल स्रोत, पशु-पक्षी और खेती-बाड़ी पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है.
कार्रवाई नहीं तो आंदोलन की चेतावनी
नगर कमिटी ने कहा है कि इससे पूर्व भी संबंधित कंपनी के विरुद्ध शिकायत की गई थी, परंतु विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यदि जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो अनिश्चितकालीन गेट जाम की कार्रवाई की जाएगी.शिकायत पत्र सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में अमित महतो, बीके महतो, आनंद दास, कृष्णा तंतुबाई, राजू महतो और मनोज कुमार शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: पंचायत भवन में हुआ पोषण पखवाड़ा का आयोजन, बच्चे के पहले दो साल क्यों हैं सबसे अहम ?