
पोटका : ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम में करीब बीस कुष्ठ परिवार है जो विगत कुछ महीनों से पेयजल की समस्याओं से जूझ रही है। यंहा ऐसे तीन चापाकाल है जिसमें से दो चपाकल बीते कुछ महीनों से ही खराब है। अनेकों ऐसी बुजुर्ग बीमार हैं जो चलने फिरने में भी असमर्थ हैं। ऐसे में ये नहाने, खाना बनाने, पीने का पानी आदि के लिए मात्र एक चापाकल पर आश्रित है । गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे यंहा जल संकट गहराना शुरू हो गया है। पंचायत से जब समाधान का कोई उपाय नहीं निकला तो बस्ती के प्रधान बुद्धेश्वर पात्र ने इसकी सूचना पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल को दिया । इसके बाद
पेयजल संकट की समस्या को देखते हुए पूर्व पार्षद मंडल द्वारा दूरभाष पर बीडीओ से बात कर समस्या से अवगत करवाया गया ।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: “अगर जेल से बाहर होता, भाजपा को एक सीट भी न मिलती” – CM का बड़ा दावा