6 से 16 जनवरी तक निजी स्कूलों में चलेगी लॉटरी प्रक्रिया, 18 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट
जमशेदपुर – शहर के निजी स्कूलों की नर्सरी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. ज्यादातर स्कूलों में स्क्रुटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जनवरी में लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने लॉटरी से पहले सभी स्कूलों से प्रवेश कक्षा में सीटों की जानकारी और लॉटरी की तिथि के साथ ही अन्य जानकारियां भी मांगी है। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को एक फॉर्मेट भेजा गया है, इसमें लॉटरी की तिथि व अन्य जानकारियां विभाग को भेजी जाएंगी. इसके आधार पर ही स्कूलों में लॉटरी होगी. वहीं विभाग की ओर से सभी निजी स्कूलों को चार जनवरी तक अपने-अपने स्कूलों की सभी जानकारियां भेजने को कहा गया है.
चार दिसंबर अंतिम तिथि
अब तक मात्र बारह स्कूलों ने ही विभाग को विभिन्न जानकारियां भेजी है. चार दिसंबर अंतिम तिथि है. इसके बाद लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी. जिला शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट स्कूलों को छह जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच लॉटरी का आयोजन करने का आदेश दिया है. ज्यादातर स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. निजी स्कूल लॉटरी के आयोजन के संबंध में विभाग को पहले जानकारी देंगे. विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होगी. स्कूलों की ओर से लॉटरी की तिथि की जानकारी विभाग को देनी होगी . उस तिथि पर शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही कुछ अभिभावकों को भी बुलाना जाएगा. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. रिजल्ट स्कूल के वेबसाइट और ऑफलाइन भी जारी की जाएगी. अभिभावक स्कूल के नाेटिस बाेर्ड के साथ वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख पाएंगें.