जयपुर: जयपुर जिले के चौमूं उपखंड के हस्तेड़ा गांव में हुए सड़क हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। हादसे में दो बेटों की मौत हो गई। दोनों की मौत का सदमा उनके पिता सहन नहीं कर पाए और उनका भी निधन हो गया।
एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला। पिता और दोनों बेटों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। इस दौरान पूरे गांव की आंखें नम थीं और वातावरण शोक से भरा हुआ था।
गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे हस्तेड़ा गांव में मातम का माहौल है और हर कोई परिवार की इस दर्दनाक त्रासदी से दुखी है।
इसे भी पढ़ें :
22 दिन बाद फिर शुरू हुई माता वैष्णो देवी यात्रा, कटरा में उमड़े श्रद्धालु