सरायकेला: गुरुवार को सरायकेला स्थित केभीपीएसडी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। बैठक की अध्यक्षता नगर के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद और उपाध्यक्ष संतोषी साहू भी मौजूद रहीं।
प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रगति के लिए शिक्षक और अभिभावकों का सहयोग बेहद जरूरी है। बैठक में उन्होंने सावित्रीबाई फुले योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, 10वीं-12वीं फॉर्म भरने और 9वीं-11वीं पंजीकरण जैसी प्रक्रियाओं पर जानकारी दी।
विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार ने अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) की अहमियत बताई। उन्होंने छात्राओं की नियमित उपस्थिति को शिक्षा में सफलता की कुंजी बताया। मुख्य अतिथि मनोज चौधरी ने कहा कि बच्चों के भविष्य में अभिभावकों की बड़ी भूमिका है। थोड़ी सी लापरवाही उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए हर स्थिति में बच्चों का सहयोग और मार्गदर्शन करना जरूरी है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति उनकी जागरूकता का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों को बेहतर दिशा देंगे। बैठक में 200 से अधिक अभिभावक मौजूद रहे। शंका समाधान सत्र में उन्होंने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, जिन पर विद्यालय की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई।
इस मौके पर सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मीनाक्षी राजक ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मी शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें :