Saraikela: जर्जर सड़कों ने बढ़ाई आमजनों की परेशानी, भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

सरायकेला: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है. इन जर्जर सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री आकाश महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समस्या के समाधान की माँग की.

कहाँ-कहाँ हैं सबसे खस्ताहाल सड़कें?
आकाश महतो ने बताया कि टाटा-रांची मुख्य राज्य मार्ग पर स्थित चौक मोड़ से सर्विस लाइन, एनएच-33 कंदरबेड़ा रोड से उरमाल तक और चांडिल गोलचक्कर से चांडिल प्रखंड कार्यालय एवं मनीकुई जाने वाली सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुँच चुकी हैं. जगह-जगह बने गड्ढों के कारण वाहन चालकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जिससे गड्ढे दिखाई नहीं देते. इससे बाइक सवारों और चारपहिया वाहन चालकों को अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है. आम लोग प्रतिदिन डर और जोखिम के बीच सफर करने को मजबूर हैं.

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पाटा डाउन टोल प्लाजा के समीप, एनएच-33 स्थित मुखिया होटल जय मंगला कंपनी के पास, चौका-पातकुम रोड पर सिद्धि विनायक कंपनी के समीप, और रूगड़ी स्थित दुर्गा साव के सीमेंट गोदाम के पास भारी वाहनों का अनियमित ठहराव हो रहा है. इससे भी दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है.

माँग : सड़कों की मरम्मत और ट्रकों पर नियंत्रण
भाजपा युवा मोर्चा ने प्रशासन से माँग की है कि—
सभी जर्जर सड़कों की शीघ्र मरम्मत की जाए
भारी वाहनों के ठहराव के लिए स्पष्ट और नियंत्रित व्यवस्था की जाए
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावी कदम उठाए जाएं
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नवीन महंती, मिथुन कुमार, राजेंद्र पांडा, गणेश महतो और शशि निराशा भी उपस्थित थे.

 

इसे भी पढ़ें :

Bokaro: बोरिंग से पानी की जगह निकली आग की लपटें, ग्रामीणों में डर – क्षेत्र सील
Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के MD ऋतुराज सिन्हा का आकस्मिक निधन, शहर और टाटा ग्रुप में शोक की लहर

जमशेदपुर:  जमशेदपुर शहर में नागरिक सुविधा में योगदान देने वाली टाटा स्टील की अनुसंगिक इकाई टाटा स्टील युआईएसएल के मैंनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा का रविवार दोपहर आकस्मिक निधन हो गया।…

Spread the love

Jamshedpur: बागबेड़ा में ग्लैमर एवेन्यू ग्रैंड ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ, राजकुमार सिंह ने किया उद्घाटन

जमशेदपुर:  बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर–4 पर ग्लैमर एवेन्यू ग्रैंड ब्यूटी पार्लर का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। फीता काटकर यह शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *