
सरायकेला: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है. इन जर्जर सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री आकाश महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समस्या के समाधान की माँग की.
कहाँ-कहाँ हैं सबसे खस्ताहाल सड़कें?
आकाश महतो ने बताया कि टाटा-रांची मुख्य राज्य मार्ग पर स्थित चौक मोड़ से सर्विस लाइन, एनएच-33 कंदरबेड़ा रोड से उरमाल तक और चांडिल गोलचक्कर से चांडिल प्रखंड कार्यालय एवं मनीकुई जाने वाली सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुँच चुकी हैं. जगह-जगह बने गड्ढों के कारण वाहन चालकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जिससे गड्ढे दिखाई नहीं देते. इससे बाइक सवारों और चारपहिया वाहन चालकों को अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है. आम लोग प्रतिदिन डर और जोखिम के बीच सफर करने को मजबूर हैं.
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पाटा डाउन टोल प्लाजा के समीप, एनएच-33 स्थित मुखिया होटल जय मंगला कंपनी के पास, चौका-पातकुम रोड पर सिद्धि विनायक कंपनी के समीप, और रूगड़ी स्थित दुर्गा साव के सीमेंट गोदाम के पास भारी वाहनों का अनियमित ठहराव हो रहा है. इससे भी दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है.
माँग : सड़कों की मरम्मत और ट्रकों पर नियंत्रण
भाजपा युवा मोर्चा ने प्रशासन से माँग की है कि—
सभी जर्जर सड़कों की शीघ्र मरम्मत की जाए
भारी वाहनों के ठहराव के लिए स्पष्ट और नियंत्रित व्यवस्था की जाए
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावी कदम उठाए जाएं
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नवीन महंती, मिथुन कुमार, राजेंद्र पांडा, गणेश महतो और शशि निराशा भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :