जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय रविवार को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित जनता दल (यू) के जिला कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मचंद पोद्दार के आवास पहुंचे। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि हाल ही में सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण धर्मचंद पोद्दार के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। फिलहाल वे घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पोद्दार झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कानूनी सलाह विभागीय मंत्री भी हैं और लंबे समय से सामाजिक व संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय हैं।
इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव प्रदीप मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह, पवन सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: टाटा मोटर्स गेट के पास युवक पर चापड़ से हमला, अज्ञात पर केस दर्ज