
खड़गपुर: खड़गपुर मंडल अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शनिवार को बिना टिकट एवं अनियमित टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान खड़गपुर, दीघा और राखामाइंस स्टेशनों पर सक्रिय रूप से संचालित हुआ. झाड़ग्राम के वाणिज्य निरीक्षक के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने केजीपी-टाटा सेक्शन के राखामाइंस स्टेशन पर सघन जांच की. साथ ही टीम ने ट्रेन संख्या 68023 जेजीएम-पीआरआर मेमू और 68006 टाटा-केजीपी मेमू में भी टिकट चेकिंग अभियान को अंजाम दिया. इस दौरान बिना टिकट व अनियमित टिकट वाले कुल 16 यात्रियों को पकड़ा गया और जुर्माना वसूला गया.
दीघा स्टेशन पर सुबह से शाम तक चली जांच
कांथी के वाणिज्य निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ दीघा स्टेशन पर सुबह से विशेष जांच अभियान चलाया. शाम 4 बजे तक बिना टिकट व अनियमित यात्रा कर रहे 18 यात्रियों को पकड़ा गया और उन पर जुर्माना लगाया गया. अभियान आगे भी जारी रहा. वाणिज्य निरीक्षक, खड़गपुर और उनकी टीम द्वारा खड़गपुर स्टेशन पर भी समानांतर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो अभी तक जारी है. शनिवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकटिंग प्रणाली को डिजिटल रूप में अपनाने हेतु एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को मोबाइल आधारित यूटीएस ऐप और एटीवीएम मशीनों के माध्यम से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के आधुनिक व सुविधाजनक तरीकों से परिचित कराना था. रेलवे प्रशासन का यह प्रयास यात्रियों को अधिक सुलभ और डिजिटल सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 4 लाख के पैकेज पर NTTF के तीन छात्रों का चयन