
जमशेदपुर: एनटीटीएफ आर. डी. टाटा टेक्निकल सेंटर, गोलमुरी में हाल ही में एनएमट्रॉनिक्स कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया. इस प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक्स तथा मेकाट्रॉनिक्स व स्मार्ट फैक्ट्री ट्रेड के छात्रों ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसके आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के दो और मेकाट्रॉनिक्स के एक छात्र को शॉर्टलिस्ट किया गया. इसके पश्चात इंटरव्यू राउंड में छात्रों की व्यक्तिगत योग्यता और तकनीकी कौशल का मूल्यांकन किया गया. अंततः तीन छात्रों का चयन एनएमट्रॉनिक्स की जमशेदपुर इकाई में विभिन्न पदों के लिए किया गया.
चयनित छात्रों को 4 लाख का वार्षिक पैकेज
एनटीटीएफ के फाइनल ईयर (बैच 2022–25) के इन तीन छात्रों को कंपनी द्वारा 4 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नियुक्त किया गया है. चयनित छात्रों में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से नोएडा के विमान सिंह और रश्मि प्रमाणिक तथा मेकाट्रॉनिक्स से परी देव शर्मा शामिल हैं. संस्थान की प्राचार्या प्रीता जॉन एवं उप-प्राचार्य रमेश राय ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्लेसमेंट प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी नेहा सिंह एवं मिथिला महतो को भी सराहना मिली. छात्रों की उपलब्धि पर संस्थान के शिक्षकगण — अजीत कुमार, हरेश, वरुण कुमार, मनीष कुमार, पल्लवानी शर्मिष्ठा आदि ने भी शुभकामनाएं दीं. प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता संस्थान और परिवार, दोनों के लिए गर्व की बात है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के प्रयास से शुरू हुआ केबलिंग कार्य, 46 आवेदन मिले