
आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के अथक प्रयासों से मिरुडीह बस्ती के बिजली संकट के समाधान की दिशा में ठोस पहल हुई है. हाल ही में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिलकर उन्होंने इस क्षेत्र में विद्युत पोल और केबलिंग की आवश्यकता को रेखांकित किया था. इसके परिणामस्वरूप मिरुडीह बस्ती में पूर्व में स्थापित 200 से अधिक विद्युत पोलों पर अब तार बिछाने (केबलिंग) का कार्य आरंभ हो चुका है. यह कार्य लंबे समय से रुका हुआ था, जिससे स्थानीय लोग नियमित बिजली आपूर्ति से वंचित थे. विशेष आग्रह पर विद्युत विभाग द्वारा मिरुडीह में अतिरिक्त 200 नए पोल लगाने तथा एक और ट्रांसफार्मर स्थापित करने की योजना तैयार की गई है. इसके अतिरिक्त, पेयजल संकट को देखते हुए नगर निगम द्वारा बस्ती में एचवाईडीटी (HYDT) गहराई वाली बोरिंग करवाने की भी तैयारी की जा रही है.
बिजली कैंप में उमड़ी भीड़, 46 आवेदन दर्ज
पूर्व उपाध्यक्ष सिंह के आग्रह पर शनिवार, 24 मई को विद्युत विभाग द्वारा मिरुडीह में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्थानीय लोगों की भागीदारी उल्लेखनीय रही. कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें शामिल हैं:
38 नए विद्युत कनेक्शन के आवेदन
2 डिमांड जनरेशन के लिए आवेदन
1 तार एवं पोल लगाने हेतु आवेदन
1 मीटर गड़बड़ी संबंधित आवेदन
1 स्थायी विद्युत विच्छेदन का आवेदन
शिविर का उद्घाटन पुरेन्द्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया. मौके पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, तकनीकी कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर के धनुर्धर त्रिपाठी को मिला राष्ट्रीय नेतृत्व