पुनासी डैम हादसा : घायल सात मजदूरों को मिलेगा 10-10 हजार की सहायता राशि : डीसी

Spread the love

 

दो घायलों को अस्पताल से मिली छुट्टी.

देवघर:  जसीडीह के पुनासी डैम में स्पील्वे में निर्माण कार्य के दौरान सेंटरिंग ढहने से सात मजदूर जख्मी हो गए थे। हादसे में घायल हुए सात मजदूरों को डीसी विशाल सागर के निर्देश पर उपायुक्त निधि से दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी डीसी विशाल सागर ने दी। उन्होंने बताया कि सात में दो घायलों की स्थिति में सुधार होने के कारण उन्हें रविवार को सदर अस्पताल से छुट्टी दे गई। जबकि अन्य पांच घायलों का इलाज सदर अस्पाल में चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। इन घायलों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और जल्द ही इन्हें भी अस्पताल से छुटटी मिल जाएगी।

शनिवार को हुअ था हादसा

उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग के पुनासी डैम में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया था। स्पील्वे के निमार्णाधीन गॉडर में पुल की ढलाई का सेंटरिंग गिर जाने से वहां काम कर रहे दो कनीय अभियंता और सात मजदूर दब गए थे। दोनों कनीय अभियंता मामूली रूप से जख्मी हुए थे, जबकि सात मजदूरों को गंभीर चोट आई थी। घायलों में कनीय अभियंता मनोज हेम्ब्रम, संजीव श्रीवास्तव, मजदूर महारानी हेम्ब्रम, फूलमनी हेम्ब्रम, रचिता हेम्ब्रम, बाल मुकंद, मोहन यादव व अन्य शामिल हैं। सारे घायल मजदूर पास के संथाल बदिया गांव के रहने वाले हैं। मजदूरों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा सेंटरिंग काफी कमजोर बांधा गया था, इसलिए गिर गया।

घटना को होगी जांच : विधायक

जख्मी मोहन यादव ने बताया था कि स्पीप्लवे गॉडर में पुल की ढलाई होने वाली है। इसके लिए सेंटरिंग बांधा गया था। पहले हाफ लेंथ में काम होता था, लेकिन इस बार ठेकेदार ने दबाव डाल कर फुल लेंथ में काम करने को कहा, जिससे सेंटरिंग गिर गई थी। वहीं स्थानीय विधायक सुरेश पासवान ने बताया कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सेंटरिंग करने में चूक के कारण हादसा हुआ है। इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही घायलों को सरकार के स्तर से ज्यादा से ज्यादा से मुआवजा दिलवाएंगे।

इसे भी पढ़ें : Ramgarh: दो दिवसीय नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ


Spread the love

Related Posts

Adityapur: जेएमपीपीए ने मनाई अपनी 5वीं स्थापना दिवस, कई को किया गया सम्मानित

Spread the love

Spread the love  आदित्यपुर: झारखंड मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के द्वारा श्रीनाथ पब्लिक स्कूल आदित्यपुर के आडोटोरियम में अपनी पांचवी स्थापना दिवस मनाई गई, इस अवसर पर झारखंड फिल्म निर्माण…


Spread the love

Jadugora: ASECA की ग्रीष्मकालीन संथाली बोर्ड परीक्षा संपन्न, 57 परीक्षार्थी हुए शामिल

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा: आदिवासी शिक्षा केंद्र असेका द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन संथाली बोर्ड परीक्षा का रविवार को शांतिपूर्वक समापन हो गया। परीक्षा 7 से 9 जून तक नरवा पहाड़…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *