
पोटका: मईया सम्मान योजना की राशि ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,500 करने के बाद से सरकार और प्रशासन डीबीटी और अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं में उलझा हुआ है। इसका असर यह हुआ कि पिछले 5-6 महीनों से अन्य पेंशनधारी—जैसे विधवा, वृद्ध और दिव्यांग—को पेंशन नहीं मिल पा रही है। लोग पंचायत से प्रखंड और प्रखंड से जिला तक भटक रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा।
रविवार सुबह पोटका की कुछ विधवाएं अपनी समस्या लेकर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के आवासीय कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने बताया कि पेंशन न मिलने से भुखमरी की नौबत आ गई है। सभी ने अपने आधार कार्ड और बैंक खाते की प्रतियां सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने इन महिलाओं को आश्वस्त किया कि मंगलवार को उनकी समस्या जिला प्रशासन के सामने रखी जाएगी और समाधान के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
आज पार्षद के पास पहुंचने वालों में तारा भकत, जयंती भकत, सरला भकत, कुंती भकत, सतत वाला भकत सहित कई महिलाएं शामिल थीं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की 28 बेटियां करेंगी ISRO का दौरा, करीब से जानेंगी अंतरिक्ष विज्ञान के राज