- 15 से 20 युवकों ने घेरकर किया मारपीट, चाकू से हमला करने की कोशिश
- पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी
- पुलिस ने शुरू की जांच, इलाके में दहशत का माहौल
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत राम टेकरी रोड के पास मंगलवार को स्कूटी सवार दो लोगों पर 15 से 20 युवकों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, जुगसलाई निवासी कारोबारी तपस कुमार अपने कर्मचारी मनीष यादव के साथ नया बाजार की ओर जा रहे थे। रास्ते में दो-तीन बाइक सवार युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद अचानक बड़ी संख्या में युवक मौके पर पहुंचे और दोनों पर हमला बोल दिया। इस हमले में मनीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तपस कुमार पर चाकू से हमला करने की कोशिश भी की गई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: रेलवे प्रशासन ने किया आगाह – रेल सेवाएँ रोकना गैरकानूनी, होगी कड़ी कार्रवाई
सड़क पर विवाद के बाद युवकों ने किया हमला
घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इंकार किया है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।