
देवघर: देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देवघर में बस स्टैंड को शिफ्ट करने के प्रस्ताव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की.
बस स्टैंड शिफ्टिंग का प्रस्ताव अव्यवहारिक
दिनेशानंद झा ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए एक रुपरेखा तैयार की जा रही है. हालांकि, उनका कहना था कि वर्तमान में प्राइवेट बस स्टैंड शहर के बीचोंबीच स्थित है, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होती. ऐसे में बस स्टैंड को शहर से दूर बाघामारा स्थानांतरित करना अव्यवहारिक होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से समाज के विभिन्न वर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इससे आर्थिक क्षति भी हो सकती है.
बाघामारा बस अड्डे का सही उपयोग करने की सलाह
दिनेशानंद झा ने सुझाव दिया कि बाघामारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे का इस्तेमाल बाहरी वाहनों के पड़ाव के लिए किया जाए. इस कदम से शहर में यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सकती है और जाम की समस्या से भी निजात मिल सकती है.
मुख्यमंत्री से अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का आग्रह
उन्होंने मुख्यमंत्री से स्थानीय अधिकारियों को इस दिशा में यथाशीघ्र निर्देश देने का आग्रह किया, ताकि बस स्टैंड शिफ्टिंग के कारण उत्पन्न अनिश्चितता का माहौल समाप्त हो सके और लोगों को राहत मिल सके.
इस मुलाकात के दौरान, स्थानीय विधायक सुरेश पासवान और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भी बस स्टैंड को यथावत रखने की मांग की. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करते हुए इस मुद्दे पर उचित कदम उठाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: झामुमो प्रतिनिधि विपीन पूर्ति ने मंत्री दीपक विरुवा से क्षेत्र की समस्याओं पर की चर्चा