
जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 स्थित बड़ाबांकी के पास गुरुवार को एक यात्री बस ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया. दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए.
चार किमी तक घसीटती गई स्कूटी
हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत भागने लगा. इस दौरान वह स्कूटी को चार किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस का पीछा कर उसे रोका.
एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घायलों को त्वरित इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने कुछ ही देर में दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान बिरसा नगर निवासी राजेश सोरेन और अंजना महतो के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, राजेश और अंजना स्कूटी से पारडीह की ओर जा रहे थे. तभी बड़ा बाकी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बस ने उन्हें चपेट में ले लिया.
इसे भी पढ़ें :