
गोपालगंज: गोपालगंज जिले की पुलिस प्रशासन ने आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही, सभी महिला डांसरों को 24 घंटे के भीतर जिला छोड़ने का स्पष्ट आदेश दिया गया है. यह सख्त कदम हाल के कुछ आपराधिक घटनाओं और सामाजिक विकृति को देखते हुए उठाया गया है.
23 मई की घटना बनी कारण
23 मई 2025 को साधु चौक के पास एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के अपहरण की घटना सामने आई थी. पुलिस का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों की आड़ में न केवल अश्लीलता को बढ़ावा मिल रहा था, बल्कि हथियारों का खुला प्रदर्शन और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध भी फल-फूल रहे थे. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के अनुसार, आर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे आयोजन अब सामाजिक समारोह नहीं, बल्कि अपराधियों के लिए अवसर बनते जा रहे थे. इसलिए जिलेभर के सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी शादी या सार्वजनिक आयोजन में अब आर्केस्ट्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का संकेत
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति या समूह इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी. आर्केस्ट्रा संचालकों के साथ विशेष बैठक कर उन्हें इस निर्णय से अवगत कराया गया है. यह कदम जिले में बढ़ती अराजकता पर नियंत्रण का प्रयास माना जा रहा है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि शादियों को उत्सव की गरिमा में बनाए रखने के लिए यह आवश्यक था कि अनियंत्रित नृत्य, अश्लीलता और अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए.
इसे भी पढ़ें : Accident: पुरी में स्पीडबोट हादसा, बाल-बाल बचे सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष और भाभी अर्पिता