Saraikela : बिरसा मुंडा स्टेडियम 2 साल बाद खिलाड़ियों और आमजनों के लिए खोला गया

Spread the love

 

सरायकेला : सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम पिछले 2 साल से जीर्णोद्धार कार्य के लिए खिलाड़ियों और आमजनों के लिए बंद था. समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी की पहल के बाद दो वर्षों के इंतजार के बाद सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम आखिरकार खिलाड़ियों और आमजनों के लिए खोल दिया गया है। यह स्टेडियम बीते दो सालों से जीर्णोद्धार कार्य के चलते बंद था, जिससे खेल गतिविधियां ठप पड़ी थीं और स्थानीय खिलाड़ी अभ्यास से वंचित हो रहे थे।

खिलाड़ियों के लिए खोलने की स्वीकृति दे दी

नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को पत्र लिखकर मैदान को शीघ्र ओपन करने की मांग की थी। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया था कि मरम्मत कार्य के बीच भी खिलाड़ियों को सीमित समय के लिए मैदान में अभ्यास करने की अनुमति दी जाए, ताकि उनकी तैयारी पर असर न पड़े।समाजसेवी की पहल पर जिला खेल पदाधिकारी ने भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम को निर्धारित समय पर आम लोगों और खिलाड़ियों के लिए खोलने की स्वीकृति दे दी है।

मैदान का उपयोग कुछ शर्तों के साथ ही किया जा सकेगा

अब यह मैदान प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से 9:30 बजे तक और संध्या 4:00 बजे से 7:30 बजे तक उपयोग के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि, मैदान का उपयोग कुछ शर्तों के साथ ही किया जा सकेगा, ताकि उसकी मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे मैदान के दोबारा खुलने की खबर से खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। लंबे समय से अभ्यास न कर पाने के कारण स्थानीय खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में पिछड़ रहे थे। अब उन्हें फिर से अभ्यास का उचित अवसर मिलेगा, जिससे वे आने वाले टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त और जिला खेल पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह निर्णय खिलाड़ियों के हित में है। मैदान के ओपन होने से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा।

राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे

अभ्यास के लिए जरूरी ढांचा और वातावरण मिलने से जिले के युवा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह मैदान सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि आमजनों के लिए भी स्वास्थ्य और फिटनेस के उद्देश्य से खोला गया है। सुबह और शाम की पाली में वॉकिंग, योगा और अन्य फिटनेस गतिविधियों के लिए इसका उपयोग किया जा सकेगा। इससे नगरवासियों की जीवनशैली में भी सुधार की उम्मीद है।भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम का दोबारा खुलना जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा देगा। लंबे समय से ठप पड़ी गतिविधियों को अब फिर से गति मिलेगी। स्थानीय खेल प्रशिक्षकों ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर से निखरने का अवसर मिलेगा।पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि मैदान के दोबारा खुलने के बाद इसकी सुरक्षा, सफाई और नियमों के पालन पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। यदि मैदान की देखभाल नियमित रूप से की जाए, तो यह जिले की एक बड़ी खेल संपत्ति के रूप में उभर सकता है।


Spread the love
  • Related Posts

    Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

    Spread the love

    Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


    Spread the love

    Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

    Spread the love

    Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *