
आदित्यपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), सरायकेला-खरसावां जिला इकाई द्वारा शनिवार को आदित्यपुर पीएचडी कॉलोनी मैदान परिसर में पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती सादगी, सम्मान और संकल्प के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल पासवान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव मनोज पासवान और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह कोल्हान प्रभारी रितेश पासवान उपस्थित रहे।
मनोज पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि “बिहार के खगड़िया जिले के सहरबन्नी गांव से निकलकर देश के छह प्रधानमंत्रियों के मंत्रिमंडल में शामिल रहना, रामविलास पासवान जी के संघर्ष, जनसेवा और सिद्धांतों का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन लागू कराने में उनकी निर्णायक भूमिका आज भी उन्हें सामाजिक न्याय का नायक बनाती है। प्रदेश सचिव ने यह भी बताया कि स्वर्गीय पासवान ने अपने कार्यकाल में जिस भी मंत्रालय का दायित्व संभाला, वहां गरीब, वंचित और दलित समाज के हितों को सर्वोपरि रखा। वे एक ईमानदार, दूरदर्शी और समर्पित नेता थे जिन्होंने गरीबों की आवाज़ को संसद तक पहुंचाया।
इस आयोजन में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अजय नंदी, जिला प्रवक्ता विकाश कुमार सिंह, जिला सचिव आलोक मिश्रा, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष अनुज सिंह, आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष अंकुर प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी सचिन पासवान, एवं पार्टी के कार्यकर्ता आगरित पासवान, छोटे लाल पासवान, रितिक कुमार, राजीव यादव, अभिनाश सिंह, पप्पू कुमार, पिंटू प्रसाद, गुरु जी, रूप लाल महतो, मनीष सिंह, राणा राउत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की बैठक में उठी स्थानीय बहाली की मांग