
नई दिल्ली: झारखंड आंदोलन के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने आज अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश, खासकर झारखंड में शोक की लहर है। शिबू सोरेन के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
दुखी हेमंत को PM ने बंधाया ढांढस
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अपने पिता के निधन से बेहद भावुक नजर आए।
उन्होंने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा: “श्री शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने के लिए सर गंगा राम अस्पताल गया। उनके परिवार से भी मिला। मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं।”
“झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Passes Away: राज्य के ‘आदिवासी मसीहा’ तीन बार के CM – तीन बार कोयला मंत्री – झारखंड की राजनीति का एक युग खत्म