
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह विस्फोट सर्चिंग अभियान के दौरान हिंदूकोचा गांव के पास हुआ।
सूत्रों के अनुसार, संयुक्त अभियान के तहत जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र में तलाशी कर रहे थे, तभी नक्सलियों द्वारा जमीन में बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। घायल जवानों को जंगल से निकालने की कार्रवाई जारी है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, सारंडा वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं। इनमें मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन, अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहार, चंदन लोहार, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा जैसे कुख्यात नेता शामिल हैं। ये नक्सली जंगल के कई इलाकों में आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।
सुरक्षा बलों के अनुसार, इन आईईडी में हल्का दबाव पड़ते ही विस्फोट हो जाता है, जिसके कारण अब तक कई जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी है।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: झारखंड आंदोलन के नायक निर्मल महतो को बहरागोड़ा में श्रद्धांजलि