
पोटका: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामपुट में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार भकत ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान उन्होंने उनके जीवन और खेल जगत में दिए योगदान पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रघुनाथ सोरेन, सहायक शिक्षक स्वपन कुमार राणा और अमर सिंह सरदार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मेजर ध्यानचंद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डर फैलाने की कोशिश, मंत्रियों को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार