Jamshedpur : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और मोबाइल फोन पर किया हाथ साफ 

विधायक पूर्णिमा साहू पहुंची पार्टी कार्यकर्ता के घर, पुलिस को दिया कार्रवाई का निर्देश

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू केबुल टाउन में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार तड़के सुबह चोरी की वारदात सामने आई। भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के न्यू केबुल टाऊन स्थित आवास पर लगभग 4 बजे सुबह अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नगद राशि और मोबाइल फोन की चोरी कर ली। घटना के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। चोर घर की दीवार के सहारे अंदर घुसे और सीधे कमरे में पहुंचकर घर एवं टेबल की तलाशी ली। उन्होंने टेबल पर रखे दो मोबाइल फ़ोन की चोरी कर ली। साथ ही, घर में टंगी जीन्स और पैंट से नकद राशि निकाल ली। चोरी हुई रकम में भाजपा नेता प्रेम झा की जीन्स से लगभग 1900 रुपये और उनके भाई के पर्स से लगभग 16 हजार नकद और करीब 4 सौ अमेरिकी डॉलर (लगभग 35 हजार भारतीय रुपये) शामिल हैं।

इसके अलावा, चोरों ने उनके माता-पिता के मोबाइल भी टेबल से उठा लिए। वारदात के बाद सभी कपड़ों और पर्स को छत पर ले जाकर चोरों ने आराम से नकदी निकाली और कपड़ों को वहीं फेंक दिया। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो छत पर लटक रहे कपड़ों को देखकर पूरी घटना का पता चला।

मौके पर पहुंची विधायक पूर्णिमा साहू

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी प्रेम झा के न्यू केबुल टाउन स्थित आवास पहुंचीं। उन्होंने भाजपा नेता एवं परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। विधायक पूर्णिमा साहू ने फोन पर गोलमुरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की त्वरित जांच, पूरे केबुल क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने और नियमित गश्त शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने केबुल टाउन क्षेत्र की हाई मास्ट लाइट के मरम्मतीकरण को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को भी तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता मोहन कुमार, राकेश राव, प्रेम प्रकाश दुबे, राकेश झा व अन्य मौजूद रहे।

पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल 

जांच करने पहुंची पुलिस को जानकारी देते परिजन

केबुल क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बंद पड़ी केबुल कंपनी से कलपुर्जों, पुराने वाहनों और अन्य सामानों के चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर दिनदहाड़े ग्रुप में आकर कंपनी के सामानों की प्रतिदिन चोरी करते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या गश्ती नहीं की जाती। क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग और टाइगर मोबाइल की गश्ती लगभग न के बराबर है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

वहीं, इस चोरी की घटना पर भाजपा नेता प्रेम झा ने गोलमुरी थाना में शिकायत की है। शिकायत के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। प्रेम झा ने बताया कि क्षेत्र में कई लोगों के घरों में पूर्व में चोरी हुई है, पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं जिससे लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो सके।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सामाजिक-धार्मिक गतिविधियां जारी रखेगी अर्पण संस्था, दीपावली, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा पर करेगी सेवा कार्य

भवदीय,
प्रेम झा

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *