मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने आखिरकार सिंगर अरिजीत सिंह के साथ हुए पुराने विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है। सालों पहले शुरू हुई यह अनबन अब खत्म हो चुकी है और दोनों के बीच सबकुछ ठीक बताया जा रहा है।
2014 के अवॉर्ड शो से शुरू हुई थी अनबन
यह विवाद साल 2014 के एक अवॉर्ड फंक्शन से शुरू हुआ था। उस कार्यक्रम में सलमान खान होस्ट थे। मंच पर उन्होंने मजाकिया लहजे में अरिजीत से पूछा— “सो गए थे?” इस पर अरिजीत ने जवाब दिया— “आप लोगों ने सुला दिया।” बस, यहीं से दोनों के बीच गलतफहमी शुरू हुई। खबरों के मुताबिक, इसके बाद सलमान की फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ से अरिजीत के गाने हटा दिए गए थे।
अरिजीत ने मांगी थी माफी
अरिजीत सिंह ने बाद में फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान से माफी मांगी थी। उन्होंने यह भी लिखा था कि उनके गाने के वर्जन को फिल्म ‘सुल्तान’ में रखा जाए। हालांकि बाद में उन्होंने वह पोस्ट हटा दी थी। कई सालों बाद, अक्टूबर 2023 में अरिजीत को सलमान के घर देखा गया था, जिसके बाद दोनों के बीच सुलह की खबरें सामने आईं।
बिग बॉस में बोले सलमान – “गलती मेरी थी”
‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में कॉमेडियन रवि गुप्ता ने मजाक में कहा कि वो सलमान से मिलने से डरते हैं क्योंकि वो अरिजीत जैसे दिखते हैं।
इस पर सलमान हंस पड़े और बोले, “अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी थी और वो मेरी तरफ से थी। उसने मेरे लिए फिर से गाने गाए — ‘टाइगर 3’ में किया था और अब ‘गलवान’ में भी कर रहा है।”
एआर मुरुगादॉस पर तंज
इसी एपिसोड में सलमान ने निर्देशक एआर मुरुगादॉस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा कि मैं सेट पर रात 9 बजे पहुंचता था, इसलिए फिल्म नहीं चली। अब उनकी नई फिल्म रिलीज हुई है, उसमें हीरो तो 6 बजे ही पहुंच जाता है!” सलमान ने यह बात अपने मजाकिया अंदाज में कही, जिससे दर्शक ठहाके लगाने लगे।
सलमान की नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’
फिलहाल सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ होस्ट कर रहे हैं और साथ ही अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
माना जा रहा है कि इस फिल्म में अरिजीत सिंह एक बार फिर सलमान की आवाज बनेंगे, जिससे दोनों के बीच का यह अध्याय अब पूरी तरह खत्म हो चुका है।