Pawan Singh के ससुर ने किया खुलासा, बोले – भोजपुरी सुपरस्टार पर पत्नी को विधायक बनाने का नहीं था कोई दबाव

पटना:  भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने से साफ मना कर दिया है। उनके इस फैसले ने उनके प्रशंसकों और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

पवन सिंह के ससुर रामबाबू सिंह ने हाल ही में बताया कि पवन सिंह पर अपनी पत्नी ज्योति सिंह को विधायक बनाने का कोई दबाव नहीं था। उन्होंने कहा कि यह विवाद उनके निजी जीवन और राजनीतिक संबंधों को लेकर नई बहस को जन्म दे रहा है। रामबाबू सिंह ने आगे बताया कि चुनावों के दौरान, जब ज्योति सिंह ने लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के लिए प्रचार किया, तब कराकट के लोग उनसे जुड़े और पवन सिंह के स्थान पर ज्योति को चुनाव में उतारने की मांग करने लगे।

रामबाबू सिंह ने कहा, “तीन महीने पहले मैंने उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे ज्योति को विधायक बनाने के लिए कहा था, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। मैंने विनती की कि मेरी बेटी उनके साथ रहे, लेकिन उन्होंने कहा कि आगे का फैसला अदालत करेगी। इसके बाद वे मेरी कॉल्स नहीं उठा रहे हैं।”

कराकट के लोग पवन सिंह से यह उम्मीद रखते थे कि वे अपनी पत्नी को चुनाव में उतारेंगे। लेकिन पवन सिंह ने राजनीतिक दबाव को नजरअंदाज करते हुए व्यक्तिगत और पारिवारिक प्राथमिकताओं को प्राथमिकता दी। उनका यह फैसला मीडिया और राजनीतिक समीक्षकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : बाल मेले में अमर सेन के छाया नाटक का जादू, अद्भुत प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

    हैंड स्टेडोग्राफी के अनोखे प्रदर्शन ने जीता दर्शकों का मन, बच्चों व अभिभावकों में दिखा खास उत्साह जमशेदपुर : साकची में आयोजित चतुर्थ बाल मेले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैंड…

    Spread the love

    Gua : नोवामुंडी माइंस में आयोजित फर्स्ट एड ट्रेड टेस्ट: कई माइंस टीमों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

    माइंस सेफ्टी 2025 कार्यक्रम के तहत 63वां वार्षिक प्राथमिक उपचार ट्रेड टेस्ट सम्पन्न गुवा : गुवा स्थित नोवामुंडी माइंस के मेजवानी क्षेत्र में माइंस सेफ्टी 2025 कार्यक्रम के तहत 63वां…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *