Saraikela: रामपुर–डांगरडीहा सड़क पर दर्दनाक दुर्घटना, बकरी को बचाने के प्रयास में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

सरायकेला:  राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत रामपुर–डांगरडीहा पीसीसी सड़क पर रविवार एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें रामपुर निवासी 40 वर्षीय कान्हु हेम्ब्रम की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कान्हु हेम्ब्रम रविवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से घर से डांगरडीहा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे तेलाई पहाड़ के नीचे रामपुर–डांगरडीहा मोड़ के पास पहुंचे, अचानक सड़क पर एक बकरी आ गई। उसे बचाने के प्रयास में उन्होंने बाइक का संतुलन खो दिया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खेत में घुस गई। तेज रफ्तार में हुआ यह हादसा इतना जोरदार था कि कान्हु जमीन पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए।

इसी दौरान खेत में धान की फसल काट रहे एक ग्रामीण युवक की नजर घायल कान्हु पर पड़ी। युवक तुरंत वहां पहुंचा और स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर तेजी से गोबिंदपुर उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।

हालांकि, राजनगर सीएचसी पहुंचते-पहुंचते कान्हु हेम्ब्रम की स्थिति और बिगड़ गई। वहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों में मातम छा गया।

घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई की और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग संकरा होने और सड़क पर अक्सर पशुओं के आ जाने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा संबंधी उपाय करने की मांग की है. कान्हु हेम्ब्रम की अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Saraikela: टच रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड ने बनाई खेल उत्थान की रणनीति, 6 दिसंबर को लॉन्च होगा ऑफिशियल बॉल

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *