- समाजसेवी राजेश साहू के आवास पर हुई विधायकी जीत का जश्न
सरायकेला : मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के ओबरा, बिहार के विधायक श्री प्रकाश चंद्र का सरायकेला थाना चौक स्थित समाजसेवी राजेश साहू के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, मनोज साहू, रूपेश साहू, ललित चौधरी और छोटेलाल साहू सहित अन्य लोगों ने उनके आगमन पर अभिनंदन किया। विधायक को माता जगदंबा का मुकुट और माता का फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जिसे देखकर विधायक प्रसन्न हुए और कलाकारों को सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: नेटवर्क की समस्या खत्म, 4G ई-पॉश मशीन से अब गरीबों को मिलेगा आसानी से राशन
विधायक प्रकाश चंद्र ने राजेश साहू और सरायकेला के निवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जीत एक मिसाल है, क्योंकि उन्होंने ऐसे क्षेत्र से विजय हासिल की है जहाँ आजादी के बाद से एनडीए का कभी खाता नहीं खुला था। विधायक ने अपनी सफलता के लिए क्षेत्र के सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद बताया और जनता के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधायक के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्थन व्यक्त किया।