Jamshedpur: जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कलमकार को 5 लाख की पुरस्कार राशि व कृष्ण बलदेव वैद्य लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान की जाएगी

Spread the love

 

जमशेदपुर:  7 जून को विद्यादीप फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले “जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल” में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कलमकार को ₹5 लाख की पुरस्कार राशि के साथ “कृष्ण बलदेव वैद्य लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” प्रदान किया जाएगा. यह अवॉर्ड न केवल एक साहित्यकार के समर्पण, साधना और रचनात्मक योगदान को सम्मानित करेगा, बल्कि भारत की साहित्यिक विरासत को एक नई ऊँचाई भी देगा और साहित्यिक फलक पर जमशेदपुर का मान भी बढ़ाएगा.

साहित्य समाज से संवाद का सशक्त माध्यम

जानकारी देते हुए विद्यादीप फाउंडेशन की ओर निदेशक माधव खंडेलवाल ने कहा कि कृष्ण बलदेव वैद्य जी उन रचनाकारों में हैं, जिन्होंने भाषा, समाज और यथार्थ को अपने लेखन में अद्भुत ढंग से पिरोया. इस पुरस्कार के माध्यम से हम उस परंपरा को प्रणाम कर रहे हैं, जो साहित्य को केवल लेखन नहीं, बल्कि समाज से संवाद का सशक्त माध्यम मानती है.

पंद्रह साहित्यकारों को शब्द शिल्पी सम्मान प्रदान

साथ ही विभिन्न विधाओं में पंद्रह साहित्यकारों को शब्द शिल्पी सम्मान प्रदान किया जाएगा. विद्यादीप फाउंडेशन द्वारा घोषित अन्य 15 श्रेणियों में से हिंदी में:आध्यात्म, संत, सनातन और धर्म, उपन्यास, कविता, क्षेत्रीय भाषाओं से हिंदी में अनुवाद और जनजातीय विषयों पर (आदिवासी एवं गैर-आदिवासी लेखकों द्वारा) श्रेणियां हैं. अंग्रेज़ी में:, स्पिरिचुअलिटी एवं रिलीजन, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, नॉर्थईस्ट इकोज़ (पूर्वोत्तर के लेखकों के लिए विशिष्ट श्रेणी), एवं विदेशी भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद श्रेणियां होंगी.

झारखंड पर विशेष श्रेणियाँ होंगी

झारखंड आंदोलन, इतिहास और यहां पर्यटन संभावनाएँ, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साहित्य में डिजिटल मंचों के माध्यम से हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु भी पुरस्कृत किया जाएगा. प्रत्येक श्रेणी में विजेता को स्मृति चिन्ह एवं ₹1,00,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. नामांकन लेखक, प्रकाशक या पाठक कोई भी व्यक्ति कर सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है. ऑनलाइन आवेदन: www.jamshedpurlitfest.com वेबसाइट पर किया जा सकता है. डाक द्वारा दो पुस्तकें भेजने है,

जिसका पता है

संदीप मुरारका, संयोजक, नया बाजार, हाट बाजार, पोस्ट – जुगसलाई, जमशेदपुर – 831006, झारखंड

विद्यादीप फाउंडेशन की पहल

विद्यादीप फाउंडेशन कंपनीज एक्ट के तहत एक पंजीकृत संस्था है, जो शिक्षा, साहित्य, जनजातीय संवेदना, पर्यावरण और भारतीय संस्कृति के संवर्धन हेतु प्रतिबद्ध है. उसके निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पुरस्कार देना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि झारखंड की धरती से एक ऐसा मंच उभरे, जो साहित्यिक गरिमा और सामाजिक प्रतिबद्धता का आदर्श बन सके.

दिनांक 19 से 21 दिसंबर तक होगा तीन दिवसीय आयोजन

जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल दिसंबर माह में 19 से 21 तारीख तक आयोजित किया जाएगा. पुस्तक सम्मान समारोह आयोजन के पहले दिन संपन्न होगा. यह उत्सव रिवाह रिसोर्ट, डिमना चौक, मानगो, जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा. यह केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि साहित्य, कला, पत्रकारिता, फिल्म, कार्टून और समाज के बीच सेतु बनाने का संकल्प है.

इसे भी पढ़ें : RCB Victory Parade Stampede: कर्नाटक क्रिकेट संघ में इस्तीफों की गूंज, सचिव और कोषाध्यक्ष ने छोड़ा पद


Spread the love

Related Posts

Bahragora: वोल्ट लाइन में मरम्मत के कारण बहरागोड़ा के इन क्षेत्रों में कल सुबह से बाधित रहेगी बिजली

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 11000 वोल्ट की लाइन में मरम्मत कार्य…


Spread the love

Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 17 जून को

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा मंगलवार 17 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *