
आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर के पास स्थित इन्दिरा बस्ती में राहुल महानन्द नामक युवक द्वारा लक्ष्मी साहनी और उनकी बेटी संतोषी सोना की बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई के कारण महिला और उनकी बेटी को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. महिला का इलाज गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.
शिकायत और आरोप
पीड़ित महिला ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. महिला और उनकी बेटी अब इस स्थिति से नाराज हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अनुसंधानकर्ता महेश उरांव ने आरोपी का बचाव किया और पीड़ित परिवार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जेल भेजने की धमकी दी.
अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं?
इस आरोप के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो स्थानीय लोगों के लिए सवालों का विषय बन गया है. पीड़िता और उनके परिवार की मान-मानसिक स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है.
इस मामले में पुलिस कार्रवाई के बारे में कई सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो और उचित कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad: गोविंदपुर में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप