Anurag Kashyap: फिल्म ‘फुले’ को लेकर विवाद में घिरे अनुराग कश्यप, ब्राह्मण समुदाय पर टिप्पणी से मचा बवाल

Spread the love

मुंबई: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. उनकी आगामी फिल्म फुले पर सेंसर बोर्ड (CBFC) द्वारा की गई कट-छांट से नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक ऐसा वक्तव्य दे दिया, जिसे लेकर ब्राह्मण समुदाय की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. विवाद इतना बढ़ गया कि अब मामला धमकियों और सार्वजनिक माफी तक पहुंच चुका है.

बयान के बाद बढ़ा विवाद, बेटी को मिलीं धमकियां

निर्देशक के इस बयान के बाद न केवल सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना शुरू हो गई, बल्कि उन्हें और उनके परिवार को रेप और जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि इस विवाद के चलते उनकी बेटी तक को निशाना बनाया जा रहा है, जो कि बेहद निंदनीय है.

सोशल मीडिया पर साझा किया माफीनामा

विवाद के तीव्र होते स्वरूप को देखते हुए अनुराग कश्यप ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए माफी मांगी. उन्होंने लिखा,
“यह मेरी माफ़ी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल कर नफ़रत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया. किसी भी बयान की कीमत यह नहीं हो सकती कि आपके परिवार को बलात्कार और हत्या की धमकियां मिलें. अगर आप गाली देना चाहते हैं, तो मुझे दीजिए. मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा है.”

“ब्राह्मणों, कृपया महिलाओं को बख्श दें”

माफीनामे में उन्होंने आगे लिखा, “तो यदि आप माफी की अपेक्षा रखते हैं, तो यह रही मेरी माफी. ब्राह्मणों, कृपया महिलाओं को बख्श दें. यहां तक कि शास्त्र भी शालीनता का पाठ पढ़ाते हैं, केवल मनुस्मृति नहीं. आप स्वयं तय करें कि आप किस प्रकार के ब्राह्मण हैं. जहां तक मेरा सवाल है, मैं माफी मांगता हूं.”

फिल्म ‘फुले’ के कारण फिर सुर्खियों में

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप की फिल्म फुले महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है. सामाजिक न्याय पर केंद्रित यह फिल्म पहले ही सेंसर बोर्ड की आपत्तियों के कारण चर्चा में थी, और अब इस ताजा विवाद ने इसे और अधिक संवेदनशील बना दिया है.

 

इसे भी पढ़ें :

Saraikela: कलाकारों की आपात बैठक में उभरा आक्रोश, शशधर आचार्य के बयान से व्यथित कलाकारों ने लिया बड़ा निर्णय

Spread the love

Related Posts

‘Sitaare Jameen Par’ अब यूट्यूब पर, ऐसे देखें फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स…


Spread the love

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने Launch किया Aamir Khan Talkies, अब घर बैठे टिकट खरीदकर देखिए फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन थोड़ा हटके अंदाज़ में. फिल्म 1…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *