
मुंबई: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. उनकी आगामी फिल्म फुले पर सेंसर बोर्ड (CBFC) द्वारा की गई कट-छांट से नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक ऐसा वक्तव्य दे दिया, जिसे लेकर ब्राह्मण समुदाय की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. विवाद इतना बढ़ गया कि अब मामला धमकियों और सार्वजनिक माफी तक पहुंच चुका है.
बयान के बाद बढ़ा विवाद, बेटी को मिलीं धमकियां
निर्देशक के इस बयान के बाद न केवल सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना शुरू हो गई, बल्कि उन्हें और उनके परिवार को रेप और जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि इस विवाद के चलते उनकी बेटी तक को निशाना बनाया जा रहा है, जो कि बेहद निंदनीय है.
सोशल मीडिया पर साझा किया माफीनामा
विवाद के तीव्र होते स्वरूप को देखते हुए अनुराग कश्यप ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए माफी मांगी. उन्होंने लिखा,
“यह मेरी माफ़ी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल कर नफ़रत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया. किसी भी बयान की कीमत यह नहीं हो सकती कि आपके परिवार को बलात्कार और हत्या की धमकियां मिलें. अगर आप गाली देना चाहते हैं, तो मुझे दीजिए. मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा है.”
“ब्राह्मणों, कृपया महिलाओं को बख्श दें”
माफीनामे में उन्होंने आगे लिखा, “तो यदि आप माफी की अपेक्षा रखते हैं, तो यह रही मेरी माफी. ब्राह्मणों, कृपया महिलाओं को बख्श दें. यहां तक कि शास्त्र भी शालीनता का पाठ पढ़ाते हैं, केवल मनुस्मृति नहीं. आप स्वयं तय करें कि आप किस प्रकार के ब्राह्मण हैं. जहां तक मेरा सवाल है, मैं माफी मांगता हूं.”
फिल्म ‘फुले’ के कारण फिर सुर्खियों में
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप की फिल्म फुले महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है. सामाजिक न्याय पर केंद्रित यह फिल्म पहले ही सेंसर बोर्ड की आपत्तियों के कारण चर्चा में थी, और अब इस ताजा विवाद ने इसे और अधिक संवेदनशील बना दिया है.
इसे भी पढ़ें :