
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर स्थित शहीद निर्मल महतो स्मारक पर शुक्रवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता वीर शहीद निर्मल महतो को उनके शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने “वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें” और “झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद” जैसे नारों से परिसर को गूंजायमान कर दिया।
सभी ने शहीद के बलिदान और आंदोलन में उनके योगदान को याद किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झामुमो नेता गुरुचरण मांडी, मिंटू पाल, रासबिहारी साव, खितिज मुंडा, समीर मन्ना, साजन बेरा और रामजीवन हेंब्रम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: जनधन से पेंशन तक, बहरागोड़ा में बैंक ऑफ इंडिया का शिविर