
जमशेदपुर: क्षेत्र में चार दिनों से चल रहे चैती छठ महापर्व का समापन शुक्रवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के साथ हुआ. 36 घंटे के कठिन निर्जला उपवास के बाद व्रतियों ने सूर्यदेव को जल अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और विश्व शांति की कामना की.
आस्था और श्रद्धा का पर्व
व्रतियों ने इस कठिन तपस्या को पूरी श्रद्धा के साथ निभाया. महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर अपने पति की दीर्घायु की प्रार्थना की. घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में छठ गीतों की गूंज सुनाई दी.
सुरक्षा व्यवस्था बनी रही चाक-चौबंद
छठ पर्व के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती. घाटों पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोवाली पुलिस बल तैनात रहा. श्रद्धालुओं ने भी अनुशासन और धार्मिक भावना के साथ पर्व को संपन्न किया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड के इस जिले में स्थापित होगी 108 फीट की हनुमान प्रतिमा, भूमि पूजन 12 अप्रैल को