G7 आमंत्रण से बाहर रहने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर साधा निशाना

Spread the love

नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारत को G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रण न मिलने को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे भारत की कूटनीतिक विफलता बताते हुए कहा कि भारत की वैश्विक छवि को गंभीर नुकसान हुआ है और इसकी सीधी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर है.

 

पाकिस्तान को फिर से ‘हीरो’ बना रही है भाजपा सरकार?
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 2014 के पहले भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर आतंकवादी देश की तरह प्रस्तुत करना शुरू कर दिया था, जिससे दुनिया भी उसे उसी नजर से देखती थी. लेकिन भाजपा सरकार ने सीजफायर कर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने झुककर भारत की रणनीतिक स्थिति कमजोर कर दी.

उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार पाकिस्तान के लिए IMF से मिलने वाले 3 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज को रुकवा भी नहीं सकी और ADB प्रमुख से मुलाकात के दो दिन बाद ADB द्वारा पाकिस्तान को 800 मिलियन डॉलर देना यह दर्शाता है कि भारत की बात कोई सुन नहीं रहा.

 

आतंकवाद रोधी समिति में पाकिस्तान, भारत क्यों मौन?
श्रीनेत ने सवाल उठाया कि जिस पाकिस्तान को भारत बार-बार आतंकवाद का केंद्र बताता है, वही पाकिस्तान आज संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद रोधी समिति का उपाध्यक्ष बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह भारत की वैश्विक लॉबिंग की असफलता है.

 

कुवैत, अमेरिका, रूस और कनाडा पर भी उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि 1 जून को भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कुवैत जाकर पक्ष रखता है, लेकिन 27 तारीख को कुवैत पाकिस्तान पर लगे 19 साल पुराने वीजा प्रतिबंध को हटा लेता है. यह भारत के प्रभाव की गिरावट को दर्शाता है.

उन्होंने आगे कहा कि रूस चुप है, अमेरिका पाकिस्तान के नेताओं की तारीफ कर रहा है, तुर्की से 300 मिलियन डॉलर की डील हो रही है और वही तुर्की भारत विरोधी हथियार पाकिस्तान को दे रहा है.

 

“जब मनमोहन सिंह बोलते थे, दुनिया सुनती थी”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि जब भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह बोलते हैं, तो पूरी दुनिया सुनती है. लेकिन आज हालात यह हैं कि वही कनाडा जो तब सम्मान देता था, अब भारत को G7 जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मंच पर आमंत्रित नहीं कर रहा.

 

क्या विदेश नीति में बदलाव की जरूरत है?
सुप्रिया श्रीनेत की तीखी टिप्पणियों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या भारत की वैश्विक स्थिति कमजोर हो रही है? क्या भारत अब वह कूटनीतिक नेतृत्व खो रहा है, जो पहले उसकी पहचान थी?

इस पर सरकार की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विपक्ष ने विदेश नीति को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

 

इसे भी पढ़ें :

Rahul Gandhi Bihar Visit: “माउंटेन मैन” के परिजनों से मिले राहुल गाँधी, राजनीतिक व सामाजिक व्यवस्था पर की तीखी टिप्पणी

 


Spread the love
  • Related Posts

    PM Modi In G7 Summit: कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन शुरू, मोदी की मौजूदगी पर सबकी निगाहें

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली: दुनिया की प्रमुख आर्थिक शक्तियों के नेता रविवार को कनाडा के अल्बर्टा स्थित कनानैस्किस रॉकीज में आयोजित 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।…


    Spread the love

    Jamshedpur: छतरपुर में झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया बूथ स्तर तक संवाद

    Spread the love

    Spread the love जमशेदपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत संगठनात्मक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. इस क्रम…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *