
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय, बिष्टुपुर में किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे.
पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. कांग्रेस पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक
प्रदेश सचिव महेंद्र मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार और उनके कार्य आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. सत्य और अहिंसा के पुजारी ने न केवल भारत में बल्कि संपूर्ण विश्व में अपनी विचारधारा को स्थापित किया. आज उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है.
गांधी जी के नेतृत्व में भारत हुआ स्वतंत्र
जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन सफल हुआ और भारत को आजादी मिली. उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का हर क्षण समर्पित किया और अंग्रेजों की यातनाओं को सहते हुए जेल यात्राएं कीं. ऐसे महान आत्मा को स्मरण करना हमारा कर्तव्य है.
गांधी जी के सिद्धांत आज भी हैं समाधान
प्रदेश सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में वैमनस्यता और विभाजन बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने के लिए गांधी जी के विचारधारा ही एकमात्र समाधान है. सत्य, अहिंसा और प्रेम ही समाज को एकजुट रख सकता है.
कांग्रेसजनों की सहभागिता
कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव महेंद्र मिश्र, राकेश तिवारी, रियाजुद्दीन खान, के.के. शुक्ल, ब्रजेन्द्र तिवारी, अरुण कुमार सिंह, रजनीश सिंह, भरत सिंह, अशोक सिंह क्रांतिकारी, मुन्ना मिश्रा, कुमार गौरव, अरुण बारीक, एस.आर.के. कमलेश, पुरबी रानी दत्ता, विनोद यादव, सन्नी सिंह, अनंत लाल, रामदास मेहता, अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधायक पूर्णिमा साहू ने किया 28 परियोजनाओं का शिलान्यास, सड़कों से सामुदायिक भवन तक—विकास की नई इबारत