
जबलपुर : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जबलपुर बेंच ने बुधवार को कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए विवादित बयान को लेकर स्वतः संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ अगले 4 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया और मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी.डैमेज कंट्रोल में उतरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया था. विवादत बयान देकर निशाने पर आए मंत्री विजय शाह ने माफी मांग ली थी गौरतलब है कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादत बयान देकर निशाने पर आए मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को माफी मांग ली थी, लेकिन कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. विपक्षी बीजेपी से उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं. इस बीच उनके आवास पर लगी नेमप्लेट पर कालिख पोती गई है.
इसे भी पढ़ें : Bhopal: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले एमपी के मंत्री बोले- ‘उन्हें सैल्यूट करता हूं, 10 बार माफी मांगता हूं
मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई तय
गौरतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान को लेकर मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई तय मानी जा रही है, क्योंकि मामला पार्टी आलाकमान के पास तक पहुंच चुका है. मामले में प्रदेश संगठन ने विजय शाह को तलब भी किया था. शाम को मंत्री विजय शाह से संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी. विवादित बयान को लेकर माफी मांगते हुए मंत्री शाह ने कहा कि, पहलगाम में जिस तरह से हत्याएं हुईं हैं, उस दिन से मन विचलित हैं. परिवार में कई लोग सेना में रहे हैं और शहीद भी हुए हैं. अगर ऐसे दुखी मन से कोई बात निकल गई तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं.
मंत्री विजय शाह ने बयान को लेकर मांगी थी माफी
रिपोर्ट के मुताबिक, आपत्तिजनक बयान को लेकर मचे हंगामे के बीच मंगलवार को प्रदेश बीजेपी दफ्तर में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और मंत्री विजय शाह के बीच बंद कमरे में मुलाकात की, जिसके बाद मंत्री शाह ने बयान को लेकर माफी मांगी. उन्होंने कहा, मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं. विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है. कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर निशाने पर आए मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को माफी मांग ली थी, लेकिन कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. विपक्षी बीजेपी से उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं. इस बीच उनके आवास पर लगी नेमप्लेट पर कालिख पोती गई. दरअसल, इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था. मंत्री शाह के बयान को लेकर पूरा विपक्ष हमलावर हो गया. सोशल मीडिया पर भी मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर हो-हल्ला हुआ, जिसके बाद मंत्री शाह का माफी मांगनी पड़ी थी.
इसे भी पढ़ें : operation sindoor : कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुराल में कर्नाटक पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षा
भाजपा नेतृत्व मुद्दे पर गंभीर और संवेदनशील
मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर डैमज कंट्रोल करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत ही संवेदनशील है अगर इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो उस घटना पर तत्काल उचित बातचीत जो होनी चाहिए और वो हुई है. उन्होंने बताया कि बीजेपी नेतृत्व में तत्काल इस बात के लिए उन्हें आगाह किया हैं.
इसे भी पढ़ें : operation sindoor : जम्मू कश्मीर के शोपियां में मारे गए 3 आतंकियों की तस्वीरें आईं सामने, डिटेल भी सामने आई