गुवा: डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की नेशनल गेम्स प्रतियोगिता 2024-25 में स्कूल और जिला का नाम रोशन किया। कक्षा नवम की राखी श्री नाग और कक्षा दशम की प्रार्ची नाग एवं दिव्यांशी समद ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल प्राचार्य डा. शिव नारायण सिंह की ओर से 5,100 रुपए की चेक से सम्मानित की गई।
कराटे और तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन
कक्षा नवम की राखी श्री नाग ने नेशनल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।
कक्षा दसवीं की प्रार्ची नाग ने तीरंदाजी में चार मेडल (तीन गोल्ड, एक सिल्वर) हासिल किए।
दिव्यांशी समद ने भी तीरंदाजी में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते।
इस प्रदर्शन ने स्कूल को झारखंड एल जोन के सभी विद्यालयों में अलग पहचान दिलाई।
विद्यालय प्रार्थना सभा में छात्रों को डीएवी सीएमसी द्वारा चेक प्रदान किया गया। स्कूल प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि कराटे और तीरंदाजी न केवल शारीरिक कौशल बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। उन्होंने बच्चों की सफलता का श्रेय क्षेत्रीय रीजनल पदाधिकारी रेखा कुमारी, राष्ट्रीय निदेशक डॉ. बीर सिंह, महाप्रबंधक रवि रंजन, महाप्रबंधक विकास दयाल और स्कूल के शिक्षकों को दिया।
कार्यक्रम में क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति, हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य, भौतिकी शिक्षक आर. के. मिश्रा समेत दर्जनों शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उपस्थित रहकर छात्रों को सम्मानित किया। सभी ने मिलकर क्लस्टर, जोनल और नेशनल स्तर पर बच्चों के प्रयासों को सराहा।