बहरागोड़ा : खांडामौदा में सोमवार को बाउंडी पर्व को लेकर ग्राम देवती थान में विभिन्न गांव के लोगों ने विशेष पूजा अर्चना की. मां मंगला मंदिर, मालुआ स्थित पाट थान समेत कई गांव के ग्राम देवती थान में ब्रतियों ने पूजा कराई. इधर खंडामौदा गांव के ग्राम देवती मां माटीखाल बूढ़ी थान में बांउड़ी को लेकर गांव की सुख समृद्धि के लिए ग्राम देवती मां माटीखाल बूढ़ी की पूजा की गई. पूजा में कई मौजा के लोग पूजा कराने के लिए शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने के लिए चलाया गया छापामारी अभियान, वसूला गया जुर्माना
गांव की सुख समृद्धि बनी रहती है
मां माटीखाल बूढ़ी की थान में देहरी (पुजारी) शम्भू देहुरी के शुद्ध मंत्रोच्चार से पूजा की गई. गांव की सुख समृद्धि के लिए हवन भी किया गया. पूजा के बाद कुछ लोगों ने मां के समक्ष बकरे, मुर्गे, बतख, कबूतर की बलि चढ़ाया. बलि चढ़ाने आए लोगों ने कहा कि वे मां से मन्नत मांगे थे और मन्नत पूरी होने पर मां के समक्ष बलि चढ़ाया गया. देहरी (पुजारी) ने बताया कि गांव में किसी प्रकार की विपत्ति उत्पन्न होने पर यहां के ग्रामीण मां माटीखाल बूढ़ी की पूजा करते हैं. इससे गांव की सुख समृद्धि बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें : बाउड़ी के साथ टुसू पर्व का आज से हुआ आगाज, होटल हुए बंद