
पोटका : डेटन इंटरनेशनल स्कूल के तेतला परिसर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिका से आए टिमकन फाउंडेशन के कार्यकारी निर्देशक मार्क सेफलर एवं टिमकान इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजय कॉल के अलावा जमशेदपुर प्लांट के हेड राजीव शाश्वत एवं हेड मानव संसाधन दिनेश सिंह के अलावा डेंटन स्कूल के चेयरपर्सन वासवी किड़ो, उपाध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी, सचिव बसंत तिर्की , इंचार्ज मुनमुन तिर्की एवं शिक्षक शिक्षिकाएं के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । अमेरिका के टिमकेन फाउंडेशन के पदाधिकारी का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया l कार्यक्रम में टिमकेंन फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक मार्क सेफलर ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शहर के स्कूलों में जाने की आवश्यकता नहीं
सम्मानित अतिथि के रूप में टिमकन इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक संजय कॉल ने कहा कि डेटन इंटरनेशनल स्कूल आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के बेहतरीन स्कूलों में से एक होगा । स्कूल प्रबंधन बेहतर तरीके से स्कूल का संचालन कर रहे हैं । यहां के बच्चों में प्रतिभा देखने को मिल रही है । इस क्षेत्र के बच्चों को शहर के स्कूलों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
स्कूल के बच्चे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे
डेटन इंटरनेशनल स्कूल क्षेत्र के बेहतरीन स्कूलों में शुमार है आने वाले दिनों में इस स्कूल के बच्चे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे l मार्क सेफलर के द्वारा पुरस्कार पाने वाले बच्चों में आयुष्मान भारद्वाज को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड से नवाजा गया । वही, स्टार किड के रूप में अर्पिता बनर्जी एवं निरूपा गोप, दिव्या सिंह, प्रतीक मुंडा ,सागर सरदार, रूपेश हांसदा पुरस्कृत हुए । स्कूल प्रबंधन के द्वारा पदाधिकारी को झारखंड के कलाकृति एवं बिरसा मुंडा की प्रतिमा भेंट में दी गई l कार्यक्रम को सफल बनाने में इंचार्ज मुनमुन तिर्की एवं शिक्षिका सुचित्रा गुहा , झूमा सरकार, शीलू रे, रिया यादव, शिल्पा बेहरा, बरनाली मंडल, सोनिया माझी, शांता करवा, शिल्पी बेहरा, हबील जॉर्ज बांनरा एवं सहायिका सोमवारी मुर्मू , अनिल सरदार , बबलू सिरका, शरद कालिंदी इत्यादियों ने मुख्य भूमिका निभाई ।