
गम्हरिया: गम्हरिया थाना अंतर्गत बोलाइडीह मार्ग संख्या दस बी में भरत सिंह नामक व्यक्ति का शव फंदे से झूलता मिला. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब परिवार के सदस्य छत पर गये तो उन्हें फंदे पर झूलता देखा गया. तत्काल परिजनों ने इसकी जानकारी गम्हरिया थाना व आस-पास के लोगों को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.