- माइंस सेफ्टी 2025 कार्यक्रम के तहत 63वां वार्षिक प्राथमिक उपचार ट्रेड टेस्ट सम्पन्न
गुवा : गुवा स्थित नोवामुंडी माइंस के मेजवानी क्षेत्र में माइंस सेफ्टी 2025 कार्यक्रम के तहत 63वां वार्षिक प्राथमिक उपचार फर्स्ट एड ट्रेड टेस्ट का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में माइंस ग्रुप A1-A की किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, गुवा एवं टाटा स्टील नोवामुंडी माइंस की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। टाटा स्टील की ओर से दो टीमों ने प्रतिनिधित्व किया, जिनमें महिलाओं की टीम में टीम लीडर साक्षी मांडर के साथ भानुमती पंडा, संयुक्ता प्रधान, विन्दीया बेबी एवं गौरी रानी शामिल थीं। वहीं लौह अयस्क खान गुवा सेल की टीम में डॉ. बिपलव दास, टीम लीडर एल. वी. बोबोंगा, गौतम पाठक, शत्रुघ्न उपाध्याय, रमेश प्रधान और समीर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : आचार संहिता उल्लंघन मामले में देवेंद्रनाथ महतो को न्यायालय से राहत
कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील नोवामुंडी के डॉ. बनर्जी द्वारा किया गया। उन्होंने प्राथमिक सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा जागरूकता जीवन के आरंभ से अंत तक आवश्यक है और माइंस क्षेत्र में इसका प्रसार कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला और पूरा परिसर ऊर्जा एवं सकारात्मकता से भर गया। आयोजन समिति ने बताया कि यह ट्रेड टेस्ट न केवल प्राथमिक उपचार कौशल को मजबूत करता है, बल्कि माइंस कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में भी सक्षम बनाता है।