Gujarat: भाजपा के सभी 16 मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, नए मंत्रिमंडल का शपथ समारोह कल

गुजरात:  भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात सरकार में सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफों के बाद अब राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री के साथ अहम बैठक के बाद इस्तीफा
सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के आवास पर 16 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद इस्तीफा दिया। दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री ने किसी से इस्तीफा नहीं मांगा। मंत्रियों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि वे सभी इस्तीफा देंगे। 16 मंत्रियों में आठ कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं.

इस्तीफे अब राज्यपाल को सौंपे जाएंगे
मंत्रियों के इस्तीफे तैयार हैं और उन सभी पर साइन किए जा चुके हैं। अब ये इस्तीफे राज्यपाल को सौंपे जाएंगे। इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने इस्तीफा दिया था और उनके निर्देश पर बाकी सभी मंत्रियों ने भी क्रमिक रूप से इस्तीफा दिया।

नए मंत्रिमंडल की घोषणा कल
सामूहिक इस्तीफे के बाद अब सबकी निगाहें नए मंत्रिमंडल पर हैं। नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल, 17 अक्टूबर को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया जाएगा।

गुजरात सरकार के इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की सूची
कनुभाई देसाई – फाइनेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स (पारडी)
बलवंतसिंह राजपूत – इंडस्ट्रीज़, लेबर और एम्प्लॉयमेंट (सिद्धपुर)
ऋषिकेश पटेल – हेल्थ, फैमिली वेलफेयर और हायर एजुकेशन (विसनगर)
राघवजी पटेल – एग्रीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री और फिशरीज़ (जामनगर रूरल)
कुंवरजीभाई बावलिया – वॉटर सप्लाई और सिविल सप्लाईज़ (जसदन)
भानुबेन बाबरिया – सोशल जस्टिस और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (राजकोट रूरल)
मुलुभाई बेरा – टूरिज्म, फॉरेस्ट और एनवायरनमेंट (खंभालिया)
कुबेर डिंडोर – एजुकेशन और ट्राइबल डेवलपमेंट (संतरामपुर ST)
नरेश पटेल – गणदेवी
बच्चूभाई खबाद – देवगढ़ बारिया
परषोत्तम सोलंकी – भावनगर रूरल
हर्ष सांघवी – मजूरा
जगदीश विश्वकर्मा – निकोल
मुकेशभाई ज़िनाभाई पटेल – ओलपाड
कुंवाजीभाई हलपति – मांडवी (ST)
भिकुभाई चतुरसिंह परमार – मोडासा

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नड्डा का यह गुजरात दौरा कैबिनेट विस्तार को अंतिम मंजूरी देने और राज्य में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए हो रहा है। नड्डा कई बैठकें करेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक के कुछ दिनों बाद हो रहा है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य कैबिनेट में संभावित बदलावों पर चर्चा की थी।

मिशन 2027 के लिए बीजेपी की रणनीति
बीजेपी का यह कैबिनेट फेरबदल मिशन 2027 के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों से पहले नए समीकरण परखने और युवा नेताओं की भूमिका तय करने की कोशिश कर रही है। विशेष रूप से युवा नेता गोपाल इटालिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी पाटीदार क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ा रही है, जिससे बीजेपी इस फेरबदल के जरिए चुनावी रणनीति मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *