International: Sunita Williams के बालों में उलझे Trump, कहा जल्द वापस लाएंगे

Spread the love

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अंतरिक्ष में फंसी हुई अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स की सराहना की और उनका जल्द पृथ्वी पर लौटने का वादा किया. ट्रंप ने बताया कि वे और उनकी सरकार जल्दी ही अंतरिक्षयात्रियों को वापस लाने के लिए अंतरिक्षयान भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

ट्रंप ने की सुनीता के बालों की तारीफ

गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘हमारे दो अंतरिक्षयात्री अभी स्पेस में फंसे हुए हैं. बाइडन ने उन्हें ऊपर छोड़ दिया.’ इसके बाद उन्होंने हंसी मजाक में कहा कि ‘मैंने सुनीता विलियम्स को देखा है, जिनके बाल बहुत मजबूत हैं. अब हम उन्हें जल्द ही वापस लाने की योजना बना रहे हैं.’

बाइडन पर हमला और एलन मस्क की मदद

ट्रंप ने इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाइडन और उनकी सरकार ने सुनीता और उनके सहकर्मी बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में बेसहारा छोड़ दिया. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने एलन मस्क से बात की और मस्क ने दो हफ्ते में दोनों को धरती पर लाने के लिए अंतरिक्षयान भेजने की सहमति दी है.

अंतरिक्ष मिशन की जटिलता

ट्रंप ने यह भी कहा कि ‘जो बाइडन इस देश के इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति रहे हैं और उन्होंने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में फंसा छोड़ दिया.’ एलन मस्क ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘अगर बाइडन और व्हाइट हाउस ने अनुमति दी होती, तो स्पेसएक्स का ड्रैगन यान उन्हें छह महीने पहले ही वापस ले आता.’

तकनीकी खराबी और यात्रा में देरी

जून 2024 में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर विमान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे. हालांकि, स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी और हीलियम गैस लीक के कारण यान की वापसी के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया. इसके बाद दोनों अंतरिक्षयात्री कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : International: Trump का व्यापारिक युद्ध – ‘हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे जितना हमें लगाया गया है’, भारत, चीन समेत कई देशों के खिलाफ टैरिफ की घोषणा 


Spread the love

Related Posts

ISL टीम जमशेदपुर एफसी के कोच रहे खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के ‘हेड कोच’

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक भारतीय कोच मिला है और ये कोई और नहीं बल्कि खालिद जमील हैं, जिन्होंने 2017 में आइजॉल एफसी को…


Spread the love

National Film Awards : शाहरुख खान बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता ऐलान हो गया यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिया  गया हैं। बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *