
जादूगोड़ा : यूसिल अनुसूचित जनजति कर्मचारी संघ की सोमवार को तूरामडीह मिल इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सृजन टुडू ने की. बैठक में तूरामडीह मिल डिविजन इकाई का पुनर्गठन किया गया. तूरामडीह मिल डिविजन के सह सचिव की जिम्मेदारी मानिक चांद मुर्मू को सौंपा गया. इसके अतिरिक्त पांच कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया, जिसमे मंगल टुडू, गोमा सरदार, आनंद सामद, गुरबा हांसदा, अमर सामद को जगह दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मार्च तिमाही से टाटा मोटर्स हाइड्रोजन इंजन वाले ट्रक को सड़क पर उतारेगी