
जमशेदपुर : बसंत उत्सव समिति के तत्वावधान में आगामी 9 मार्च को संध्या 5:30 बजे से बसंत उत्सव का आयोजन एग्रिको पोस्ट ऑफिस मैदान में किया जाएगा। इस संदर्भ में एक बैठक का आयोजन अग्रिको सिविक एसोसिएशन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता अचिन्तम गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि बसंत उत्सव की शुरुआत विश्व कवि रवींद्रनाथ ठाकुर ने शांतिनिकेतन में की थी, जिसे पूरे विश्व ने अपनाया। यह उत्सव प्रकृति के प्रति प्रेम और सौंदर्य को दर्शाता है।
विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए गए
कवि गुरु की आकांक्षा थी कि बसंत उत्सव के माध्यम से प्रकृति की भरपूरता के बीच मानव मन की शिक्षा और विकास हो। समिति के महासचिव स्वपन राय ने बताया कि उत्सव की शुरुआत संध्या 5:30 बजे होगी। कार्यक्रम में कोलकाता की बांग्ला संगीत गायिका केमेलिया दास और गायक कुमार अर्कित अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। साथ ही, स्थानीय संगीतकार सव्यसाची चंद, शांता बनर्जी और आयुष मित्रा रवींद्र संगीत, बाउल, नज़रुल गीति और आधुनिक संगीत की प्रस्तुति देंगे। बसंत उत्सव में विभिन्न तरह के स्टाल लगाए जायेंगे जिसमे फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायगा। समिति के सामंतो कुमार ने बताया कि इस बार बसंत उत्सव में मानवता को सर्वोपरि रखते हुए पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से किया जा रहा है। बैठक में अचिन्तम गुप्ता, सामंतो कुमार, स्वपन राय, रंजन बनर्जी, अरुण सरकार, शम्पा दासगुप्ता, मधुमिता बनर्जी, नीता बोस, तमालि सोम, बच्चू, रूपम, देबराज, बिशु आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Chakulia : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित